दो हजार लोगों का स्वास्थय परीक्षण

भोपाल


जोन चार के अंतर्गत शिवनगर कॉलोनी स्थित यादव शादी हाल में कोरोनावायरस के परीक्षण के लिये विशेष शिविर लगाया गया। शिविर में करीब दो हजार लोगों की कोरोना जांच की गई। शिविर के संयोजक ब्रजेश तिवारी ने बताया कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से उप पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल, सीएसपी लोकेश सिन्हा, छोला थाना प्रभारी आशीष भट्टाचार्य सहित नगर सुरक्षा समिति ग्रामीण के कार्यकर्ताओं ने शिविर में सहयोग किया। आसपास के लोगों की आसानी से जांच हो इस उद्देश्य शिविर आयोजित किया गया था। नगर सुरक्षा समिति ग्रामीण के जिला संयोजक फूलचंद शास्त्री, रमेश साहू, किशोर चंदेल सहित नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने शिविर में भाग लिया।